लॉगिन

मर्सिडीज-बेंज़ EQA की ड्राइव: आपकी पहली लक्जरी इलेक्ट्रिक कार?

कंपनी EQA के रूप में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी GLA का इलेक्ट्रिक मॉडल भारत लाई है, हमने की इसकी सवारी
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 8, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • कार में 560 किमी की रेंज के साथ 70.5kWh बैटरी पैक मिलता है
  • इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर है जो 385 Nm बनाता है
  • कार में कई सुरक्षा और ADAS फीचर्स की पेशकश भी की गई है

अगर आप बाजार में एक लक्जरी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो चुनने के लिए अब एक और विकल्प है. EQS सेडान, EQB 7-सीटर और EQE SUV के बाद मर्सिडीज-बेंज EQA के रूप में भारत में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार लाई है. हम पहुंचे जयपुर इसकी सवारी करने के लिए.

 


बैटरी

Mercedes Benz EQA 250 28

कार को 560 किमी की फुल चार्ज रेंज के साथ पेश किया गया है.

 

भारत आई EQA 250+ 70.5kWh बैटरी पैक के साथ आती है. मर्सिडीज का दावा है कि बैटरी को वॉल-बॉक्स एसी स्लो चार्जर से 7 घंटे और 15 मिनट में शून्य से 100% तक चार्ज किया जा सकता है. EQA को केवल 35 मिनट में 10%-80% तक भी चार्ज किया जा सकता है, बशर्ते यह 100kW DC फास्ट चार्जर हो. 

 

यह भी पढ़ें:  नई मर्सिडीज-बेंज सी 300 पेट्रोल रु.69 लाख में हुई लॉन्च, सी-क्लास और जीएलसी को मिले ज्यादा फीचर्स

 

सवारी

Mercedes Benz EQA 250 22

कार 6 रंग विकल्पों के साथ आई है.

 

जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, 250+ ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल के रूप में भी उपलब्ध है, भारत को फ्रंट व्हील ड्राइव ही मिला है जहां कार शून्य से 100 किमी प्रति घंटा 8.6 सेकंड में पकड़ती है, जबकि टॉप स्पीड है 160 किमी प्रति घंटा.

 

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री सौम्या टंडन ने खरीदी नई मर्सिडीज बेंज ई-क्लास लग्जरी सेडान

Mercedes Benz EQA 250 26

जब बॉडी रोल की बात आती है तो एसयूवी को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल नहीं है.

 

EQA पर सस्पेंशन सेट-अप कुछ शख्त है, यह बहुत अधिक उछालभरा नहीं है. लेकिन फिर भी छोटे गड्ढों और सड़ों का कार आसानी से सामना कर लेती है.  जब बॉडी रोल की बात आती है तो एसयूवी को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल नहीं है, हां यह उन लोगों को थोड़ा निराश कर सकता है जो तेज़ रफ्तार के शौकीन हैं. जयपुर की गर्मी में हमें पीछे की तरफ एसी ब्लोअर कंट्रोल की कमी से भी जूझना पड़ा और सन रूफ ब्लाइंड्स को हर समय बंद रखना पड़ा तभी ऐसी ने बेहतर तरीके से काम किया.

Mercedes Benz EQA 250 24

टॉप स्पीड है 160 किमी प्रति घंटा.

 

स्टीयरिंग का वज़न अच्छा है और यह शहर के ट्रैफ़िक में चलाना आसान बनाती है. यहां 360-डिग्री कैमरा भी काफी मदद करता है. EQA 7 एयरबैग और ADAS के साथ भी आता है जिसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग और पार्क असिस्ट शामिल है.

 

कैबिन और फीचर्स

Mercedes Benz EQA 250 11

कैबिन का लेआउट और लुक GLA जैसा है.

 

हालांकि यह मर्सिडीज-बेंज की एक एंट्री-लेवल ईवी है, लेकिन फीचर्स की यहां कोई कमी नहीं है. कैबिन का लेआउट और लुक GLA जैसा है, जिसमें ट्विन सनरूफ और स्क्रीन शामिल हैं. रोस गोल्ड फिनिश के साथ टरबाइन स्टाइल एसी वेंट, जेस्चर कंट्रोल और ऑगमेंटेड रियलिटी जैसे फीचर्स ईक्यूए प्रिमियम ऐहसास देते हैं. यहां आपको वायरलेस ऐप्पल कारप्ले या एंड्रॉइड ऑटो भी मिल जाएगा. साथ ही हेड-अप डिस्प्ले. कई C-टाइप चार्ज पोर्ट और बढ़िया बर्मेसटर साउंड सिस्टम भी दिए गए हैं. हां सीट वेंटिलेशन की यहां कमी है,

Mercedes Benz EQA 250 4

पीछे की ओर ठीक-ठाक जगह है .

 

बूट का वॉल्यूम 340 लीटर है, जो बैटरी के कारण GLA से लगभग 25% कम है. टेलगेट इलेक्ट्रॉनिक रूप से खुलता जो अच्छी बात है.

 

फैसला

Mercedes Benz EQA 250 19

मर्सिडीज-बेंज EQA+ यह बेहद आरामदायक है जो इस सेगमेंट में दूसरों से अलग है. 

 

इस कीमत पर यह एक अच्छे विकल्प के रूप में सामने आई है. दिलचस्प बात यह है कि मर्सिडीज-बेंज ने EQA के साथ एक नई बाय-बैक योजना भी शुरू की है, यह ग्राहकों को 4 सालों के अंत में कार के लिए 67% कीमत वापस देगा.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें